Book Rivers
Dr. Nisha Nandini Bhartiya

Dr. Nisha Nandini Bhartiya

Author
हिन्दी साहित्य पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डाॅ0 निशा गुप्ता का जन्म जिला रामपुर (उ0 प्र0) के एक साधारण परिवार में 13 सितम्बर, 1962 में हुआ। आपको साहित्य जगत में डाॅ0 निशा गुप्ता उर्फ डाॅ0 निशा नंदिनी भारतीय के नाम से जाना जाता है। आपने साहित्य के साथ-साथ शिक्षा जगत में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। आपने तीन विषयों (हिन्दी, समाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र) में एम0 ए0 तथा बी0 एड0 की शिक्षा प्राप्त की है। आपका लेखन लगभग चालीस वर्षों से निरंतर चल रहा है। लेखन क्षेत्र में आपने लगभग प्रत्येक विषय पर अपनी कलम चलाई है। कविता, गीत, उपन्यास से लेकर कहानियाँ, यात्रा वृतांत, जीवनियाँ तथा बाल साहित्य आदि अनेक विधा में आपकी लेखनी का प्रभाव माना गया है। आपके लेखन से समाज में जागृति आई है। आपकी रचनाएँ राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर आपकी रचनाओं को कोर्स में पढ़ाया जा रहा है। आप 30 साल तक शिक्षण कार्य के साथ-साथ लेखन कार्य व समाज सेवा से भी जुड़ी रही। आपकी अब तक विभिन्न विषयों पर चार दर्जन से भी अधिक पुस्तकें विभिन्न प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थानों द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं। आपकी अनेक पुस्तकों ने बिक्री के नए-नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। आपकी सर्वाधिक पुस्तकें भारतीय समाज को दिशा निर्देशित करती हैं, यही कारण है कि आपकी अनेक पुस्तकों पर आपको देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा सराहनीय कार्यों के लिए तीन दर्जन से भी अधिक सम्मान एवं पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों एवं सम्मानों से सम्मानित डाॅ0 निशा गुप्ता समाज सेविका के रूप में भी अपने कर्Ÿाव्यों का निर्वाह बड़ी ईमानदारी से करती हैं। सामाजिक होने के साथ-साथ आप रचनात्मकता को भी महत्व देती हैं। यही कारण है कि देश की प्रतिष्ठित संस्था प्रकृति फाउंडेशन द्वार प्रकाशित प्छक्प्।छ त्म्ब्व्त्क् ठव्व्ज्ञ में आपके नाम को तीन बार चयन किया गया, जिसके लिए आपको इंडियन रिकार्ड बुक द्वारा मेडल तथा प्रमाण-पत्र से भी सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त आप अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर भारतीय समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही हैं। अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं में आप प्रतिष्ठित पद पर भी आसीन हैं। यही नहीं आपके द्वारा सामाजिक मूल्यों पर लिखे गए अनेक गीत, कथा, कहानियाँ, देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी नियमित प्रकाशित होते रहते है अनेक पुस्तकों का अनुवाद विभिन्न भाषाओं में भी किया जाता चुका हैं। साथ ही आपको रचनाओं, कहानियों,नाटक आदि का प्रसारण रामपुर, असम तथा दिल्ली आकाशवाणी से भी किया चुका है

Published Books (1)